भदोही, मई 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। केएनपीजी स्पोर्ट्स कांपलेक्स ज्ञानपुर में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें वेटरेंस एथलेटिक फेडरेसन आफ इंडिया के तत्वावधान में मैसूर से गोल्ड एवं सिल्वर मेडल लेकर आए महादेव प्रजापति को सम्मानित किया गया। मैसूर में हुए प्रतियोगिता में महादेव प्रजापति प्रतिभाग किए थे। इस दौरान खेल सचिव कैलाशनाथ पाल ने बताया कि महादेव प्रजापति जिले के मास्टर्स एथलिट हैं। मैसूर में तीन दिवसीय प्रतियोगिता में महादेव प्रजापति ट्रिपल जंप में गोल्ड एवं लांग जंप में सिल्वर मेडल प्राप्त किए। केएनपीजी स्पोर्ट्स कांपलेक्श के मैदान में एथलेटिक कोच मो. रुस्तम अली एवं अच्चूतानंद राय द्वारा सम्मानित किया गया। स्वर्ण एवं रजत पदक पहनाकर महादेव का उत्साहवर्द्धन किया गया। इस मौके पर जयराम पाल, शिवनारायण, सतीश, सूबेदार, सुरेंद्र ...