धनबाद, जुलाई 16 -- अलकडीहा साउथ तिसरा गोल्डन पहाड़ी स्थित बिजली घर का 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर सोमवार की सुबह धू-धूकर जल गया। इससे करीब पांच हजार की आबादी अंधेरे में रहने को विवश है। एनएसटी जीनागोरा कोलियरी के अभियंता हिमांशु कुमार का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। जल्द बिजली बहाल कर दी जाएगी। ट्रांसफॉर्मर जलने से गोल्डेन पहाड़ी, तीन मंजिला, आठ नंबर, गोकुल पार्क आदि स्थानों में 700 घरों में अंधेरा पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...