धनबाद, मई 30 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। साउथ तिसरा गोल्डेन पहाड़ी स्थित मॉडल कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर लगे लोहे का गेट बुधवार की रात चोर उखाड़ ले गए। घटना की जानकारी कॉलोनी के लोगों को सुबह में लगी। इधर एनटीएसटी जीनागोरा प्रबंधन का कहना है कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बताते हैं कि गोल्डेन पहाड़ी में तीन मंजिला मॉडल कॉलोनी बीसीसीएल की ओर से बनाई गई है। जिसमें संगठित और असंगठित मजदूर रहते हैं। यहां पर 300 से अधिक क्वार्टर है। कॉलोनी के मुख्य द्वार पर दो बड़े-बड़े गेट लगे हुए थे। जिसमें से एक गेट रात में चोरी हो गई। कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि आए दिन गोल्डेन पहाड़ी में कुछ ना कुछ चोरी की घटना हो रही है। कारण है कि गोल्डन पहाड़ी में विस्थापन का कार्य तेजी से चल रहा है। विस्थापन के कारण ...