धनबाद, मई 16 -- अलकडीहा। लोदना क्षेत्र के गोल्डेन पहाड़ी स्थित आवासों के समीप एनटीएसटी प्रबंधन ने ओबी डंपिंग करना शुरू कर दिया है। जिसके विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मांग किया कि पहले यहां के लोगों का स्थाई पुनर्वास की व्यवस्था करें। उसके बाद ही ओबी डंपिग करें। बताते हैं कि श्रमिक कालोनी गोल्डेन पहाड़ी में मजदूरों के आवासों के आस पास तेज गति से प्रबंधन ओबी डम्पिंग करवा रहा है। जिससे कभी भी कोई घटना हो सकती है। ओबी डंपिग से हो रहे प्रदूषण से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले स्थाई रूप से विस्थापन करें। उसके बाद ही डंपिंग का काम करें। क्योंकि पूर्व में गोल्डन पहाड़ी में दो व्यक्ति की मौत ओबी डंप की चपेट में आने से हो गई थी। कहीं घटना पुनरावृत्ति ना हो जाए। इसलिए एनटी...