धनबाद, जुलाई 19 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना क्षेत्र के गोल्डेन पहाड़ी स्थित दुर्गा मंदिर के समीप स्थित बिजली घर की शिफ्टिंग साउथ तीसरा परियोजना कार्यालय परिसर में की जाएगी। इसके लिए प्रबंधन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्योंकि सब स्टेशन ओबी डंपिंग स्थल के काफी नजदीक आ गया है। इसलिए एनटीएसटी जीनागोरा प्रबंधन बिजली घर को शिफ्टिंग करना चाह रहा है, ताकि परियोजना के विस्तारीकरण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो। बताते हैं कि इस विद्युत सब स्टेशन से तीन मंजिला कॉलोनी, गोकुल पार्क, नॉर्थ तिसरा आठ नंबर, एनएचएस कॉलोनी सहित 600 से अधिक घरों में बिजली की आपूर्ति की जाती है। यहां 500 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। एनटीएसटी जीनागोरा प्रबंधन का कहना है कि जीनागोरा में चल रही आउटसोर्सिंग परियोजना का विस्तारीकरण तेजी से हो रहा है। इसके कारण बिजली घर ओबी डं...