भदोही, जनवरी 14 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम किया गया। इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं रोवर्स-रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में राह-वीर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। प्राचार्य डा. माया ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों की त्वरित सहायता, जागरूकता तथा मानवीय संवेदना को प्रोत्साहित करना है। राह-वीर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। योजना आम नागरिकों को सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की सहायता के लिए प्रेरित करती है। कहा कि दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर में दी गई सहायता जान बचा लेती है। ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी...