बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग के चार बदमाशों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। 11 और 12 सितंबर को अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर गैंग ने फायरिंग की थी। सिविल लाइंस स्थित अभिनेत्री के घर पर गोल्डी बराड़ गैंग ने की थी फायरिंग की थी। इस मामले में गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रोहित गोदारा ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में दो बदमाशों का पुलिस ने किया था एनकाउंटर, चार अन्य को गिरफ्तार किया । बाद में गिरफ्तार चारों बदमाशों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट दाखिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...