मुख्य संवाददाता, सितम्बर 20 -- फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग की पूरी कहानी सामने आ गई है। इस कहानी का अहम किरदार मुख्य शूटर रविंद्र है। रोहित गोदारा से इशारा मिलने के बाद रविंद्र ने ही सारी कड़ियां जोड़ीं, जिसमें शराब तस्कर अनिल ने अहम भूमिका निभाई। उसने ही रामनिवास उर्फ अनिल को इस वारदात में शामिल किया। रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू और अनिल से पुलिस ने पूछताछ की तो इस कांड की पूरी कहानी सामने आ गई। पता चला कि रोहित गोदारा को गोल्डी बराड़ ने इस हमले की जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस के मुताबिक अरुण और रविंद्र के बीच गहरी दोस्ती थी। अरुण पहले सोनीपत में कंटेनर की ट्रांसपोर्ट कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता था, जिसके चलते अनिल का वहां आना-जाना था। अनिल राजस्थान और झारखंड के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी करता था। वह अरुण के जरिये...