बरेली, सितम्बर 19 -- पिछले सप्ताह अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। घटना के गाल्डी बराड़ गैंग का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कर्रवाई शुरू कर दी। तीन दिन पहले दो शूटरों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। शुक्रवार को गोल्डी बराड़ गैंग के साथ बरेली पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दो शूटरों को दिल्ली पुलिस ने भी गिरफ्तार किया है। बरेली जिले के शाही में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्रवार शाम कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एक बदमाश रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू को गोली लगी है। पुलि...