बरेली, सितम्बर 19 -- बरेली। पुलिस ने बुधवार को बरेली से गोल्डी बराड़ गैंग दो और बदमाशों को शाही में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों में एक राजस्थान के जैतारण के बेडकला का निवासी है। उसने अपने नाम रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू बताया है। उसके पैर में गोली गली है। बदामश सोनीपत में वारदात में इस्तेमाल दोनों बाइक में पेट्रोल डलवाते सीसीटीवी में कैद हुआ था।पहचान के बाद सुबह एसएसपी ने घोषित किया था 25 हजार इनाम, शाम को हो गई मुठभेड़। उसके साथ अनिल सोनीपत भी हुआ गिरफ्तार, दोनों से बरामद हुई पिस्टल और एक बाइक। वारदात से पहले 10 सितंबर की सुबह झुमका तिराहे पर मिली थी रामनिवास की सीसीटीवी फुटेज। वारदात को अंजाम देने के लिए रामनिवास को दी गई थी बाइक चोरी करने की जिम्मेदारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...