फिरोजाबाद, अक्टूबर 9 -- अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने गैंगलीडर गोल्डी उर्फ बबलू पुत्र गजाधर सिंह के गैंग को इन्टर रेंज गैंग आईआर-22 के रूप में पंजीकृत किया है। गैंग लीडर बबलू गोल्डी निवासी ओझा नगर नगला करन सिंह थाना उत्तर का रहने वाला है। हाल में वह सुहाग नगर थाना दक्षिण में रहता है। पुलिस की मानें तो वह एक संगठित गिरोह बनाकर वकालात की आड़ में अपने साथियों संग मिलकर आर्थिक एवं भौतिक लाभ की पूर्ति के लिए धन अर्जित करने के उद्देश्य से धोखाधड़ी को अंजाम देता है। वह षड्यंत्र, हेरा फेरी , छल कपट, लोगों के साथ मारपीट करके जमीनों के फर्जी बैनामा कराने व उनको जबरदस्ती हडपकर अवैध कब्जा करने जैसे अपराध को अंजाम देता है। उसके गैंग को इन्टर रेंज गैंग आईआर-22 फिरोजाबाद के रूप में पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्ष...