नई दिल्ली, फरवरी 20 -- BSE Share: प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई के शेयर आज गुरुवार को 4% तक चढ़कर 5850 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी खबर है। दरअसल, ग्लोबल निवेश फर्म गोल्डमैन सैक्स द्वारा ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज में हिस्सेदारी हासिल की है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की वेबसाइट पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई ने बुधवार को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से बीएसई लिमिटेड के 7.28 लाख शेयर खरीदे हैं।क्या है डिटेल गोल्डमैन सैक्स ने मुंबई स्थित बीएसई के शेयरों को Rs.5,504.42 प्रति शेयर की औसत कीमत पर हासिल किया, जिससे टोटल डील की वैल्यू Rs.401.19 करोड़ हो गई। हालांकि, लेनदेन में विक्रेताओं का डिटेल तुरंत उपलब्ध नहीं था। यह भी पढ़ें- पेनी ...