नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इसी साल एक और बार रेपो रेट में कटौती कर सकता है। गोल्डमैन सैक्स के चीफ इंडिया इकनॉमिस्ट शांतनु सेनगुप्ता के मुताबिक, यह कटौती दिसंबर में हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति नियंत्रण में है और खाद्य पदार्थों की कीमतें कम हुई हैं, जिससे RBI के पास और रियायत देने का मौका है।ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद गोल्डमैन सैक्स के मुख्य भारत अर्थशास्त्री शांतनु सेनगुप्ता ने मिंट को एक इंटरव्यू में बताया कि इस साल के अंत तक मुद्रास्फीति लगभग 3% और 2026 की शुरुआत में 4% के आसपास रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा, "खाद्य महंगाई कम होने और जीएसटी में कटौती का असर दिखने से RBI के पास नीतिगत रुख न्यूट्रल रखते हुए भी दरें घटाने की गुंजाइश है।" ध्यान रहे, RBI ने वित्तीय वर्ष 2026 की शुरुआत में अप्रैल...