मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- शनिवार को बुढ़ाना रोड स्थित गोल्डन हार्ट एकेडमी में आज विज्ञान प्रदर्शनी एवं विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अच्छी प्रदर्शनी लगाई जिसकी सभी ने बडी सरहाना की। विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने कुल 55 नवीन एवं रोचक विज्ञान प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने अपने मॉडल्स के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों, कार्यप्रणाली और उनकी उपयोगिता का विस्तृत वर्णन किया। विज्ञान क्षेत्र से जुड़े रहे भौतिकी के प्रोफेसर अजय कुमार गर्ग तथा कई सरकारी संस्थानों में सेवाएं दे चुके इंजिनियर रईस अहमद को विशिष्ट अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया गया, जिन्होंने प्रत्येक प्रोजेक्ट का अवलोकन कर विद्यार्थियों के प्रदर्शन को अंक प्रदान किए तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। आकर्षक ख...