मुजफ्फर नगर, अप्रैल 28 -- सोमवार से गोल्डर हाई एकेडमी में छह दिवसीय किक्रेट टूनामेंट का आयोजन किया गया। मैन के पहले दिन हुए दो मैचो में गंगा की टीम ने कावेरी की टीम को हराया। विजेता रही टीम को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। किक्रेट प्रतियोगिता में विधालय के छह हाउस के बीच मैच खेला जायेगा। प्रतियोगिता में गंगा हाउस,यमुना हाउस, कृष्णा हाउस,कावेरी हाउस ओर रावी हाउस की टीम शामिल रहेगी। सोमवार को पहले दिन हुए मैन में दो मैच खेले गए। जिसमे दोनों ही मैच में गंगा की टीम ने कावेरी की टीम को अंतर से हराया। टूनामैंट तीन वर्गो की बीच होगा जिसमे पहले वर्ग में कक्षा तीन से पांच के खिलाडी शामिल रहेगें,जबकि दूसरे वर्ग में मिडिल कक्षा छह से आठ ओर तीसरे वर्ग में कक्षा नौ से दसवी के खिलाडी शामिल रहेगें। मैच के बाद गंगा की टीम में कक्षा पांच के अक...