नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- शिवांगी जोशी अक्सर फैंस को अपने लुक से इंप्रेस कर लेती हैं। खासतौर पर जब वो देसी अंदाज में तैयार होती हैं तो उनका लुक गजब का खूबसूरत दिखता है। लेटेस्ट फोटो शेयर कर एक बार फिर नायरा ने हर किसी का दिल जीत लिया है। पहाड़ी टोपी पहनकर रेडी शिवांगी काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं। वहीं उनकी गोल्डन साड़ी भी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।सादगीभरे अंदाज से दिल चुरा लिया शिवांगी जोशी ने सोशल मीडिया पर अपने लुक की फोटोज शेयर की हैं। जिसमे हैवी साड़ी के बावजूद उनका सादगीभरा अंदाज दिख रहा और वो खूबसूरत नजर आ रहा है। मिनिमम मेकअप के साथ उनकी स्टाइलिंग इंप्रेसिव दिख रही है।लुक में क्या है खास मिस जोशी ने गोल्डन शेड की ब्यूटीफुल साड़ी को पहना है। जिस पर मरून शेड का हैवी बॉर्डर बना है। वहीं ब्लाउज भी बॉर्डर से मैच करता है। शिवांगी जोशी की...