मुरादाबाद, फरवरी 18 -- गोल्डन लॉयल आर्यन क्लब ने मंगलवार को अंबेडकर पार्क रामगंगा विहार में कैंसर जागरूकता कैंप लगाया गया। शुभारंभ फाउंडर सुदेश आर्य और अध्यक्ष रति रस्तोगी ने किया। इस मौके पर डॉक्टर नूतन आर्य ने कैंसर से बचाव के विषय में जन सामान्य को संबोधित किया और कैंसर रोग से बचाव के उपाय बताए। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने डॉक्टर नूतन आर्य को स्मृति चिह्न और शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा नर्स ख्याति गुप्ता को भी प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेखा पांडे, संध्या सेठ, रोली गुप्ता, शालिनी, नीता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...