बिजनौर, अक्टूबर 1 -- गोल्डन बैल्स इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दुर्गा अष्टमी महोत्सव पर गरबा-डांडिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल निर्देशक सरदार गुरविंदर सिंह, निर्देशिका तवलीन कौर, प्रधानाचार्य शेखर सिंह और सीनियर कोर्डिनेटर शिवम् ठाकुर द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके की गई। इसके बाद डांडिया का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें पूर्व प्राथमिक कक्षा के बच्चों ने डांडिया किया और खूब मस्ती की। इसके बाद सभी शिक्षक गण अपनी डांडिया के साथ देवी मां के मधुर गानों पर थिरकते हुए नजर आए। प्रधानाचार्य तथा स्कूल के निर्देशक और निर्देशिका ने सभी को दुर्गा अष्टमी, नवमी तथा दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत तथा अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है और यह पर्व हमें यही संदेश देता है कि हमें अपने...