लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- शहर सहित गोल्डन फ्लावर में स्कूल की 25 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक, देश भक्ति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सरदार परविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व बच्चों के अभिभावक शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के फाउंडर मलकीत कौर स्व. रघुवीर सिंह मांगट के जीवन परिचय के साथ हुई। इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने झांकी की रानी, महराजा रनजीत सिंह, हाहर शो, भांगड़ा, गिद्दा, भगवान श्री कृष्ण की लीला, देश भक्ति व देश के जवानों की बहादुरी को दर्शाता हुए प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि सभी बच्चों को चार साहबजादों की जीवन शैली से परिचित होना चाहि...