शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- खुटार। गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं ने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शैक्षणिक भेंट की। राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों से उनकी पढ़ाई, अनुभव और विचारों पर विस्तार से बातचीत कर शिक्षा के महत्व को समझाया। राष्ट्रपति ने विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार साहू और निदेशक डॉ. नवदीप सिंह सिद्धू को शिक्षा की गुणवत्ता मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। मुलाकात में अनुष्का मिश्रा, जूही वर्मा, नैतिक पटेल और युवराज सिंह सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने इस अनुभव को अपने लिए अत्यंत गौरवपूर्ण बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...