देहरादून, नवम्बर 28 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। एक बिजली मिस्त्री को गोल्डन फॉरेस्ट की प्रतिबंधित जमीन को पाक-साफ बताकर 11.10 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों पर पहले से रायपुर थाने में भी इसी तरह की धोखाधड़ी का केस दर्ज है। पुलिस को दी गई तहरीर में किशोर शाह निवासी जनरल विंग, प्रेमनगर ने बताया कि वह बिजली का काम करते हैं और एक छोटी दुकान चलाते हैं। अजय वर्मा नामक व्यक्ति ने उनकी मुलाकात विजय कुमार वर्मा और राजेश अग्रवाल से करवाई। इन लोगों ने ईस्ट होप टाउन 185.67 वर्गमीटर जमीन दिखाई। आरोपियों ने दावा किया कि जमीन का सौदा मूल मालिक सोनू थापा के साथ तय है और जमीन पर कोई विवाद नहीं है। इसके बाद 25 फरवरी 2025 को 20 ह...