मुजफ्फर नगर, मई 8 -- पचेंडा रोड स्थित गोल्डन पब्लिक स्कूल में महान कवि, लेखक, दार्शनिक एवं नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं टैगोर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा रचित कविताओं, गीतों एवं नाटकों की शानदार प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के शिक्षकों ने टैगोर जी के जीवन, उनके साहित्य योगदान एवं शिक्षा-दर्शन पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या पूनम वर्मा ने कहा कि गुरुदेव टैगोर ने भारतीय संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाई। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात कर आगे बढ़ना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...