मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- पचेंडा रोड स्थित गोल्डन पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के मनोरंजन एवं रचनात्मक विकास के उद्देश्य से मैजिक शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध जादूगर द्वारा प्रस्तुत किए गए रोमांचक और अद्भुत करतबों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जादू के हैरतअंगेज़ प्रयोगों को देखकर छात्र-छात्राएँ खुशी से झूम उठे। मैजिक शो के दौरान बच्चों को जादू के पीछे छिपे विज्ञान और तार्किक सोच के बारे में भी जानकारी दी गई, जिससे उनमें जिज्ञासा और सीखने की रुचि बढ़ी। कई बच्चों को मंच पर बुलाकर जादू के प्रयोग भी करवाए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मानसिक विकास होता है और वे पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों से भी जुड़ते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...