मुजफ्फर नगर, अप्रैल 22 -- पचेंडा रोड स्थित गोल्डन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर को हरित रंगों से सजाया गया और विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर भाषण कविताएं गीत एवं स्लोगन, लघु नाटिका, छात्रों ने पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन और इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों की प्रजाति से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम वर्मा ने कहा कि पृथ्वी दिवस केवल एक दिन नहीं बल्कि हमें हर दिन पृथ्वी की रक्षा के लिए संकल्पित रहना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...