मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- गोल्डन पब्लिक स्कूल में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा-9 तथा 11 के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैच का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस कर किया गया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। अंत में विजेता टीम के सभी सदस्यों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या पूनम वर्मा ने खिलाड़ियों कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व गुणों का भी विकास करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, खेल शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...