नई दिल्ली, जुलाई 15 -- सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है, जिसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब सरकार को दे दी है। उन्होंने कहा कि गोल्डन टेंपल सिर्फ सिख नहीं सभी धर्मों की आस्था का केंद्र है, सरकार इस पर गंभीरता से ऐक्शन ले। लगातार दूसरे दिन गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिला है।SGPC ने लिखा सीएम और डीजीपी को पत्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "स्वर्ण मंदिर दुनिया भर के करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है। हमें एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें मंदिर में विस्फोट की बात कही गई है। हमने इस गंभीर मामले की जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी को पत्र लिखकर दी है। यह सुरक...