अमृतसर, जुलाई 18 -- पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल पर बम से हमले की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक को फरीदाबाद से हिरासत में लिया है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने संदिग्ध शुभम दुबे को फरीदाबाद से हिरासत में लिया है। वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि फरीदाबाद से आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हिरासत में लिया गया है। उसके लैपटॉप-फोन आदि को भी जब्त किया गया है। हालांकि, उन्होंने इसे अभी आशंकि सफलता बताते हुए कहा कि जांच अभी जारी है। शुभम फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में रहता है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार युवक संदिग्ध मानकर पूछताछ की गई है। वह गुरुग्राम स्थित एक आईटी कंपनी में इंजीनियर है। इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमि...