नई दिल्ली, जनवरी 24 -- गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला करने वाले मुस्लिम युवक को गाजियाबाद से पकड़ लिया गया है। शख्स की पहचान सुब्हान के तौर पर हुई है। वह अंकुर विहार की नसबंदी कॉलोनी में रहता है और फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। सुभान कॉलोनी में ही अपने भाई के मेडिकल स्टोर पर बैठता है। बीते दिनों वह गोल्डन टेंपल गया था। यहां उसने वजू करते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया था, जिसके बाद पंजाब पुलिस उसे तलाश कर रही थी। जानकारी के मुताबिक आरोपी को पकड़ लिया गया है और जल्द ही पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा। पंजाब पुलिस थाना अंकुर विहार पहुंच रही है उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर स्थिति साफ होगी। बता दें, इस मामले में निहंग और सिख समुदाय के लोगों ने गाजियाबाद में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि शख्स की हरकत सिखों की धार्म...