देहरादून, अक्टूबर 28 -- लायंस क्लब मसूरी के जनसेवा के पचास वर्ष पूरे होने पर आयोजित गोल्डन जुबली समारोह में मुख्य अतिथि लायंस मंडलाध्यक्ष विनय सिसोदिया ने केक काटा। इस मौके पर लायंस क्लब के पचास साल पूरे करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। लायंस क्लब गोल्डन जुबली कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष वीपी चौधरी ने किया। पूर्व मंडलाध्यक्ष गौरव गर्ग ने लायंस क्लब के पचास वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी व यादगार पचास साल के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि मसूरी लायंस क्लब मसूरी की स्थापना 1975 में की गयी थी। लायंस क्लब के पूर्व सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दो संस्थाओं को दस - दस हजार के चेक दिए गये। मुख्य अतिथि लायंस मंडल अध्यक्ष विनय सिसोदिया ने मसूरी लांयस क्लब के सभी सदस्यों को पचास वर्ष पूरे होने पर बधाई दी।...