मेरठ, फरवरी 26 -- मेरठ। आईपीएल की तर्ज पर राधा गोविंद के मैदान पर चल रहे क्राउन कप अमाइराज इन्फ्रा क्रिकेट लीग में रविवार को गोल्डन ग्लैडिएटर्स और इम्प्रियाल क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। गोल्डन ग्लैडिएटर्स की टीम छह विकेट से जीत गई। क्रिकेट लीग आयोजक शुभम बंसल ने बताया कि इम्प्रियाल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाए। जिसमें रजत ने बैटिंग करते हुए 37 और सोवि ने 32 रन बनाए। इम्प्रियाल के रजत ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन ग्लैडिएटर्स की टीम छह विकेट से जीत गई। गोल्डन ग्लैडिएटर्स से बल्लेबाजी करते हुए कुलदीप ने 56 और आदित्य ने 53 रन बनाए। मैच में मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी कुलदीप को मिली। जबकि बेस्ट बैट्समैन रजत, बेस्ट बॉलर दीपक और बेस्ट फील्डर भूरा रहे। सह संयोजक अखिल तोमर ने खिलाड़...