बागपत, फरवरी 8 -- बागपत के गोल्डन गेट इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में शनिवार को खेल प्रतियोगिताओं का विशेष आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अतिथियों ने छात्र-छात्रों का उत्साहवर्धन करके सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सुमित चौहान बताया कि दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा छह के विनय-कनक, कक्षा सात के दर्श-अंशिका तथा कक्षा आठ से शिवानी व वंश ने प्रथम, रुद्र , सम्राट, दिव्या आदि ने द्वितीय तथा विवान, रिहान, कुनाल आदि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल व शतरंज की बाजी अन्य खेलों के साथ रविवार को आयोजित होंगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार, डायरेक्टर सन्नी दहिया व प्रिंसिपल सुमित चौहान ने विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। अखिल चौधरी, दीपक, जीशान, युसुफ, काजल, अर्पना आदि अध्य...