बागपत, जनवरी 30 -- बडागांव के गोल्डन गेट इन्टनेशनल पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। गुरूवार विजेताओं को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बड़ागांव के गोल्डन गेट इन्टनेशनल पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे केन्द्रीय विद्यालय चांदीनगर मे हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे विजेता छात्राओं और स्कूल में हुई। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे विजेता छात्र छात्राओं को शिल्ड़ और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक सुधीर चौधरी ने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए बहुत जरूरी है। शिक्षा से कम कोई भी मुकाम हासिल कर सकते है। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जो अपने आत्म विश्वास के साथ ग्रहण की जाए। जो लक्ष्य बनाया जायेगा तो उसे सफलता जरूर मिलती हैं। इस मौ...