मुरादाबाद, अगस्त 17 -- रामगंगा विहार स्थित गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस उत्साह मनाया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की खासियत यह रही कि इसमें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मधुर छटा भी सम्मिलित रही। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों ओम प्रकाश गोयल, प्रमोद खन्ना, राजीव गोयल, अंकुर खन्ना तथा विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सचिन घावरी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशप्रेम और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। प्रमुख आकर्षणों में 'कृष्णामृत जन्म से अमृत तक शीर्षक से श्रीकृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुति, 'भारत के सपूत मनोज कुमार को समर्पित श्रद्धांजलि, छात्रा जारा का भावपूर्ण भाषण तथा भारतीय सशस्त्र बलों को नमन करता आर्मी एक्ट शामिल रहे। प्राचार्य डॉ. सचिन घावरी ने छात्रों को संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...