मुरादाबाद, नवम्बर 21 -- गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को इंटर स्कूल बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 7 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल मैच हुये। पहला मैच सेंट मीरा एकेडमी व मॉडर्न पब्लिक स्कूल और दूसरा गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल व स्प्रिंग फील्ड्स के बीच हुआ। जिसमे मॉडर्न पब्लिक स्कूल व गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल विजेता रहा। वहीं फ़ाइनल मैच गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल व मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमे गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल ने जीत दर्ज की। प्रधानाचार्य डॉ़ सचिन घावरी ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...