मुरादाबाद, जुलाई 2 -- गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल टीडीआई सिटी के छात्रों ने लखनऊ में आयोजित 39वां सब जूनियर 54वां जूनियर स्टेट तैराकी प्रतियोगिता 2025 में प्रतिभाग किया। इसका आयोजन 28 जून से 30 जून तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में किया गया। गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसमें ग्रुप प्रथम बालक वर्ग में सहज ढींगरा ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक में कास्यं पदक प्राप्त किया। ग्रुप तृतीय बालिका वर्ग में दिशिता गौतम ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक में कांस्य पदक प्राप्त किया। आरोही अग्रवाल, रिमीषा पांडे, आविषा रावत, शौर्य रूहेला, कौस्तुभ गुप्ता ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सचिन घावरी ने सभी विजेता तैराकों को सम्मानित किया और उनके कोच रवि शर्मा व प्रतिभागियों के अभिभावकों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...