मेरठ, नवम्बर 15 -- गोल्डन गर्ल व अर्जुन अवार्डी अन्नू रानी 18 नवंबर को दुल्हन बनेंगी। रोहतक के किक बॉक्सर साहिल के साथ 18 नवंबर को अन्नू रानी मेरठ के फार्म हाउस में सात फेरे लेंगी। 19 नवंबर को रोहतक के बैंक्वेट हॉल में रिसेप्शन पार्टी होगी। शादी की तैयारी शुरू हो गई हैं। शुरुआत 17 नवंबर को मेहंदी और हल्दी की रस्म से होगी। गोल्डन गर्ल अन्नू रानी रोहतक के नेशनल किक बॉक्सर साहिल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं। 18 नवंबर को दोनों सात फेरे लेंगे। बहादुरपुर गांव में अन्नू के घर में शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि अन्नू रानी सामान्य तरीके से एक रुपया और एक अंगूठी के साथ शादी करने जा रहीं हैं। उनका मानना है कि शादी समारोह साधारण होना चाहिए। किसी प्रकार का दिखावा नहीं होना चाहिए। शादी तो दो परिवारों का मिलन है। सरधना के बहादरपु...