रामपुर, दिसम्बर 22 -- नगर के स्टैंडर्ड राइस मिल ईदगाह के पास खेले जा रहे अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के मुकाबले में एम एम के क्लब की टीम ने गोल्डन क्लब को हराकर एक विकेट से मैच जीतकर विजेता बन गया है। विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया है। नगर के स्टैंडर्ड राइस मिल मैदान ईदगाह रोड पर चल रहे अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में एमएम के क्रिकेट क्लब टांडा और गोल्डन क्रिकेट क्लब टांडा के बीच फाइनल मैच खेला गया टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित चौदह ओवर में गोल्डन क्रिकेट क्लब टांडा ने चार विकेट के नुकसान पर एक सौ नौ रन बनाए। बल्लेबाज अफगान खान ने इकतीस रन, आलम फ़ोमी ने पंद्रह रन, शहजाद ने तेरह रन और अयाजुल इस्लाम ने दस रन बनाए अतिरिक्त चौतीस रन बने। वहीं एम एम के के गेंदबाज अरशद और सलाहुद्दी...