पिथौरागढ़, नवम्बर 28 -- प्राथमिक शिक्षक संघ ने गोल्डन कार्ड से आयुर्वेद, पंचकर्म सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। पतंजलि के बालकृष्ण को ज्ञापन देकर प्रदेश के सभी शिक्षकों के लिए उपचार की व्यवस्था कराने की मांग उठाई। शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वल्दिया ने बताया कि शिक्षक शिक्षण क्षेत्र में बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य कर रहे हैं। कई शिक्षक स्वास्थ संबधित समस्याओं से जूझ रहे हैं। आर्थिक परिस्थितियों व उचित व्यवस्था के अभाव में समय पर इलाज नहीं करा पाते। शिक्षकों ने पतंजलि आरोग्य संस्थानों में निशुल्क उपचार की व्यवस्था कराने की मांग उठाई। कहा कि अगर गोल्डन कार्ड के माध्यम से शिक्षकों व उनके परिवार के सदस्यों को उपचार की व्यवस्था मिलेगी तो यह काफी लाभदायक साबित होगी। उन्होंने जल्द इस संबध में कार्...