चम्पावत, जनवरी 30 -- लोहाघाट।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जीआईसी इंद्रपुरी के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के विरुद्ध रोष व्यक्त किया। गुरुवार को प्रधानाचार्य डॉ. कुंदन सिंह बोहरा के नेतृत्व में शिक्षक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड के लिए प्रस्ताव अनुमोदित हुए एक माह से भी अधिक हो चुका है, लेकिन स्वास्थ्य प्राधिकरण देहरादून और डाटा सेंटर देहरादून के नकारात्मक रवैये के कारण गोल्डन कार्ड आज दिन तक नहीं बन पाए हैं। जबकि बीते 5 माह से शिक्षक शिक्षिकाओं और कर्मचारियों के वेतन से एसजीएचएस की धनराशि नियमित रूप से काटी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो वह प्राधिकरण के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता तनुज के द्...