नैनीताल, अगस्त 5 -- नैनीताल, संवाददाता। राजकीय पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने मंगलवार को बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. तरुण कुमार टम्टा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सेवानिवृत्त वरिष्ठ कार्मिकों को अस्पताल में सुविधाएं देने की मांग की गई है। उन्होंने ओपीडी में आने वाले गोल्डन कार्ड धारक मरीजों की सभी जांचें निशुल्क करने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग पंजीकरण काउंटर स्थापित करने, चिकित्सकीय परामर्श देने को प्राथमिकता देने आदि की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राजकीय पेंशनर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजू बिष्ट आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...