देहरादून, मई 14 -- देहरादून। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने गोल्डन कार्ड में आ रही विसंगतियों के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया। संगठन ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की भूमिका पर सवाल उठाए। सभी अस्पतालों में कर्मचारियों को इलाज की सुविधा न मिलने पर नाराजगी जताई। संगठन अध्यक्ष आरएस ऐरी ने बयान जारी कर विसंगतियों के लिए सीधे तौर पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को दोषी ठहराया। कहा कि शासन और प्राधिकरण हर हाल में 30 मई तक सभी विसंगतियों का निस्तारण सुनिश्चित कराए। ऐसा न होने पर एक जून से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम एक जून को जारी किया जाएगा। महामंत्री अशोक राज उनियाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के साथ हुई वार्ता में जो भी आश्वासन मिले, उनका आज तक निस्तारण नहीं हो पाया है। बैठक में दिए गए आश्वा...