देहरादून, मई 15 -- देहरादून।गोल्डन कार्ड की विसंगतियों और कर्मचारी पेंशनर्स को निशुल्क इलाज न मिलने पर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने सवाल उठाए। महासंघ ने नियमित रूप से अंशदान की कटौती होने के बावजूद इलाज न मिलने पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण समेत शासन की व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जल्द स्थिति न सुधरने पर महासंघ ने आंदोलन की चेतावनी दी। राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ अध्यक्ष दिनेश पंत ने बयान जारी कर कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में गोल्डन कार्ड से निशुल्क इलाज मिलने की सुविधा बंद हो गई है। राज्य कर्मियों के साथ ही निगम, निकाय, विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, पेंशनर्स से नियमित अंशदान लिया जा रहा है। इस अंशदान की एवज में निशुल्क इलाज की सुविधा मिलनी है। कर्मचारी इलाज के साथ ही ओपीडी और जांच की सुविधा भी निशुल्क मांग रहे है...