पौड़ी, दिसम्बर 3 -- ‎गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में सरकार द्वारा गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर न किए जाने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई। संघ ने गोल्डन कार्ड में आ रही विसंगतियों को दुरुस्त करने के लिए शासन को जल्द पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया। बुधवार को समिति के कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत की अध्यक्षता में संघ भवन पौड़ी में आयोजित बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सबसे पहले संघ का आडिट कराते हुए समिति का रजिस्ट्रेशन का रिनुअल किया जाए। इस दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि समिति की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। बैठक में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि समिति की नई कार्यकारिणी गठन के लि...