अल्मोड़ा, जुलाई 13 -- गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की रविवार को मासिक बैठक हुई। इसमें पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। गोल्डन कार्ड की दरों में बढ़ोतरी करने पर विरोध जताया। नगर निगम सभागार में हुई बैठक में सदस्यों ने पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग में सम्मिलित न करने पर नाराजगी जताई। साथ ही कहा कि पेंशनर्स का डीए समाप्त करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने राशि करण वसूली कम करने, 65-70-75 साल के अंतराल में पेशन में वृद्धि, जीवन प्रमाण पत्र में फेस और आंख से सत्यापन की सुविधा नगर निगम सुविधा केंद्र में भी उपलब्ध कराने आदि की मांग की। यहां हेम चंद्र जोशी, चंद्रमणी भट्ट, आनंद सिंह बगडवाल, पीएस सत्याल, पीएस बोरा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, डॉ. जेसी दुर्गापाल, सुनयना मेहरा, गजेंद्र सिंह नेगी, एमसी काण्डपाल, गिरीश...