देहरादून, जुलाई 23 -- उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रतिनिधिमंडल राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष से मुलाकात कर गोल्डन कार्ड से इलाज में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। साथ ही अस्पताल में भर्ती होने से पहले ओपीडी पर होने वाले खर्च को भी कैशलेस इलाज के दायरे में लाने की मांग की। साथ ही परिवार में 25 वर्ष से अधिक उम्र के आश्रितों को भी गोल्डन कार्ड में जोड़ने की मांग रखी। मुलाकात करने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहन सिंह रावत, संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट, डिप्लोमा यूनानी फार्मासिस्ट आयुर्वेदिक के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...