कानपुर, नवम्बर 12 -- -सड़क दुर्घटना से हो रही मौत पर मंडलायुक्त सख्त, ब्लैक स्पॉट्स पर तत्काल करें सुधार, समिति करेगी जांच -मंडल में 57 ब्लैक स्पॉट, जिसमें सर्वाधिक 17 स्पॉट कानपुर नगर में कानपुर। प्रमुख संवाददाता मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अगर गोल्डन ऑवर में प्राथमिक उपचार देने से कोई भी अस्पताल मना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई के साथ पंजीकरण रद किया जाए। शहर में चिह्नित सभी ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं और सड़कों की स्थिति सुधारी जाए। इसकी जांच में भी एक समिति करेगी। जिले में कार्यरत निजी एंबुलेंस की जांच कर अवैध एंबुलेंस चिह्नित कर कार्रवाई करें। मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की मंडलीय बैठक हुई। जिसमें बताया गया...