गढ़वा, सितम्बर 17 -- गढ़वा। एसपी के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस लाइन में प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर पर कार्यशाला आयोजित की गई। उसमें विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ कुमार निशांत सिंह के द्वारा पुलिसकर्मियों को आपातकालीन परिस्थिति में जीवन रक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। डॉ निशांत ने कहा कि हार्ट अटैक के पहले घंटे को गोल्डन आवर कहा जाता है। इस एक घंटे दौरान अगर हार्ट अटैक के मरीज को सही इलाज मिल जाए तो उसकी जिंदगी को बचाया जा सकता है। चूंकि यह एक घंटा मरीज की सेहत के लिहाज से बहुत ज्यादा मायने रखता है। इसीलिए इसे गोल्डन आवर' कहा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षा उपायों से अवगत कराने के उद्देश्य से प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर पर कार्यशाला आयोजित की गई। मौके पर पुलिस कर्मियों को हार्ट अटैक के समय ...