कन्नौज, नवम्बर 15 -- कन्नौज, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज तिर्वा में 108 व 102 एम्बुलेंस कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शनिवार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी, टीएसआई अफाक खान और जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरि माधव ने पहुंचकर ईएमटी को आपातकालीन चिकित्सा सेवा में उनकी अहम जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद शुरुआती 60 मिनट 'गोल्डन आवर' होते हैं। इस दौरान सही प्राथमिक इलाज और समय पर अस्पताल पहुंचाने से मौत और जटिलताओं का खतरा काफी कम हो जाता है। इसमें ईएमटी की त्वरित कार्रवाई ही सबसे बड़ी भूमिका निभाती है। टीएसआई अफाक खान ने कहा कि हादसे की सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 134ए के तहत मरीज के साथ अस्पताल जाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। उन...