अल्मोड़ा, नवम्बर 5 -- अल्मोड़ा। जय गोल्ज्यू महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अंशुल सिंह और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्मोड़ा की शान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एकता बिष्ट तथा गुजरात महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भावना गोपलानी उपस्थित रहीं। मंगलवार की रात को ललित मोहन जोशी के सुपरहिट गीतों ने महोत्सव में चार चांद लगा दिए, वहीं स्टार कलाकार दीवान कनवाल ने अपने सुरों से समां बांध दिया।राजस्थान, हरियाणा और गुजरात की प्रस्तुतियों ने दर्शकों के मन को मोह लिया। कार्यक्रम में तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति धपवाल, जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल यादव, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सी.पी. भैंसोड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर लक्चौरा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, बी.एस. मनकोटि, होटल एशियोसन अध्यक्ष अरुण वर्मा, पूर्व भ...