चम्पावत, मई 19 -- चम्पावत। नगर पालिका सभागार में आगामी गोल्ज्यू महोत्सव को लेकर नगर क्षेत्र के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों और सभासदों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इस वर्ष से होने वाले गोल्ज्यू महोत्सव को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि गोल्ज्यू महोत्सव में इस बार लोकल फॉर वोकल का फार्मूला लागू किया जाएगा। इस वर्ष महोत्सव को भव्य रूप से मनाने पर चर्चा करने के साथ ही तय किया गया कि पंडितों एवं देवडांगरों की ओर से विधि विधान के साथ आयोजन की तिथि तय की जाएगी। रविवार को पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अध्यक्षता में गोल्ज्यू महोत्सव के आयोजन को लेकर हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लोकल के उत्पादों में मेले में प्रोत्साहन दिया जाएगा। साथ ही ऐंपण, लौह उत्पाद, महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से निर्मित उत्पादों को प्राथमिक दी जाएगी। कहा कि सभी लो...